पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को 'न्यू ईयर गिफ्ट' दिया है. नए साल के मौके पर PNB ने सेविंग्स और 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है, जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को होगा.
बता दें कि RBI ने रेपो रेट में बढ़ोतरी की है, जिसके बाद बैंक जमा की दरों में इजाफा कर रहे हैं. पीएनबी ने सेविंग्स अकाउंट पर ब्याज दर में 25 बेसिस प्वाइंट्स और एफडी पर 50 बेसिस प्वाइंट्स तक का इजाफा किया है. PNB की आधिकारिक वेबसाइट पर बताया गया है कि, नई दरें 1 जनवरी, 2023 से लागू कर दी गई हैं.
यहां भी क्लिक करें: Petrol Diesel Prices Today: 86 डॉलर के करीब पहुंचा क्रूड के भाव, जानें क्या पेट्रोल और डीजल के बदले रेट