PNG Price Hike : देश में बढ़ती महंगाई के बीच जनता पर महंगाई की एक और मार पड़ी है. दिल्ली और आसपास के (Delhi-NCR) शहरों में पाइप लाइन के जरिये आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस (PNG) के दाम बढ़ा दिये गए हैं. शुक्रवार से PNG के दाम 2.63 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है. राजधानी दिल्ली में पीएनजी का दाम अब 50.59 रुपये प्रति यूनिट हो गई है. वहीं यूपी के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में PNG के दाम 50.46 रुपये हो गए हैं. जबकि मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली में प्रति यूनिट के लिए 53.97 रुपये देने होंगे, इसके अलावा कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में प्रति स्टैंटर्ड क्यूबिक मीटर की दर 53.10 रुपये हो गई है. इसके अलावा हरियाणा के करनाल और रेवाड़ी में नए रेट 49.40 रुपये प्रति स्टैंटर्ड क्यूबिक मीटर हो गए हैं. वहीं राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमंद में 56.23 रुपये प्रति यूनिट कीमत चुकानी होगी.
ये भी पढ़ें: आम आदमी को झटका! RBI ने बढ़ाया रेपो रेट...जानिए कितनी बढ़ जाएगी आपके लोन की EMI
दिल्ली – 50.59 रुपये/-प्रति SCM
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद – 50.46 रुपये/प्रति SCM
करनाल और रेवाड़ी – 49.40 रुपये/- प्रति SCM
मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली – 53.97 रुपये/प्रति SCM
अजमेर पाली और राजसमंद - 56.23 रुपये/ प्रति SCM
कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर - 53.10 रुपये/ प्रति SCM
वहीं इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने तर्क दिया है कि इनपुट कॉस्ट बढ़ने के चलते कंपनी ने पीएनजी के दाम बढ़ाए हैं.
उदाहरण के लिए, मान लीजिए आप दिल्ली में रहते हैं और खाना बनाने के लिए पीएनजी गैस का इस्तेमाल करते हैं. पीएनजी का बिल दो महीने में एक बार आता है. मान लिजिए जून से लेकर जुलाई तक आपने खाना बनाने के लिए कुल 60 SCM पीएनजी का इस्तेमाल किया, जिसका कुल बिल 47.96 रुपये प्रति SCM के हिसाब से 2877.60 रुपये आया. लेकिन, मौजूदा कीमतों (50.59) के हिसाब से देखें तो अब 60 SCM पीएनजी इस्तेमाल करने के लिए आपको 3035 रुपये 40 पैसे खर्च करने होंगे. यानी दो महीने के पीएनजी बिल पर आपके सीधे-सीधे 157.8 रुपये बढ़ जाएंगे.