ICICI-Videocon Fraud Case : ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर (Chanda Kochhar), उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन (Videoco) समूह के संस्थापक वेणुगोपाल धूत को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इन तीनों लोगों को आईसीआईसीआई-वीडियोकॉन धोखाधड़ी मामले में हिरासत में लिया गया था.
तीनों की पूर्व की हिरासत अवधि गुरुवार को रही थी समाप्त
कोचर को CBI ने पिछले शुक्रवार को गिरफ्तार किया था. वहीं, वेणुगोपाल को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि तीनों की पूर्व की हिरासत अवधि गुरुवार को समाप्त हो रही थी. उन्हें विशेष न्यायाधीश एस एच ग्वालानी के समक्ष पेश किया गया.
ये भी पढ़ें: Mumbai: ट्विटर यूजर ने Airport पर मिल रहे महंगे चाय-समोसे पर उठाया सवाल, लिखा-'काफी अच्छे दिन आ गए हैं'