पोंजी स्कीम का फरार मास्टरमाइंड अंबर दलाल गिरफ्तार, जानिए घोटाले के आरोप

Updated : Mar 28, 2024 13:59
|
Editorji News Desk

पोंजी स्कीम के फरार मास्टरमाइंड अंबर दलाल को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने बुधवार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार कर मुंबई में विशेष महाराष्ट्र प्रोटेक्शन ऑफ इंटरेस्ट ऑफ डिपॉजिटर्स (एमपीआईडी) अदालत के सामने पेश किया गया और दलाल की  1 अप्रैल तक हिरासत की मांग की. दलाल पर करीब 592 निवेशकों के साथ 380 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला करने का आरोप है. अंबर दलाल 14 मार्च से फरार था, दलाल को मुंबई पुलिस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और सीसीटीवी फुटेज का उपयोग करके  उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित जेआरएस होटल से गिरफ्तार किया. ऋषिकेश  शहर पुलिस ने टिहरी गढ़वाल जिले के मुनिकेरती पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के तहत स्थानीय तपोवन पुलिस चौकी से भी सहायता मांगी. 

मिड डे के मुताबिक, मुनिकेरती पुलिस स्टेशन के एक सूत्र ने कहा, “हमें एफआईआर की कॉपी दी गई थी और मुंबई पुलिस ने सूचित किया था कि वे उसे पूछताछ के लिए ले जा रहे हैं और अगर वह आरोपी पाया गया, तो उसे मुंबई में गिरफ्तार किया जाएगा. हम बस इतना जानते हैं कि वह करोड़ों रुपये के घोटाले में संदिग्ध है.

अंबर दलाल पर करोड़ो रूपए के घोटाले का आरोप 

दलाल पर करीब 592 निवेशकों के साथ 380 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला करने का आरोप है. रिट्ज कंसल्टेंसी सर्विसेज कंपनी के मालिक दलाल ने कथित तौर पर निवेश पर 1.5 -1.8 प्रतिशत मासिक रिटर्न की पेशकश करने वाली पोंजी योजना चलाई थी. एक पीड़ित के मुताबिक, दलाल ने 1,023 से ज्यादा निवेशकों को चूना लगाया है. उन्होंने कहा, "ये निवेशक सिर्फ भारत से नहीं हैं, बल्कि यूके, यूएस, ऑस्ट्रेलिया, चीन और दुबई से भी हैं।"

EOW (इकनोमिक ऑफेन्स विंग) का बयान

मिड-डे के मुताबिक ईओडब्ल्यू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, कि  `हमें अभी उसकी हिरासत मिली है. हमें पता चला है कि यह घोटाला अब तक 592 से अधिक निवेशकों के साथ 380 करोड़ रुपये से अधिक का है, लेकिन हमें उम्मीद है कि और अधिक शिकायतकर्ता सामने आएंगे. हम सभी पहलुओं से मामले की जांच करेंगे और यह भी देखेंगे कि क्या अन्य लोग भी इसमें शामिल हैं.``

 

scam

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study