पोंजी स्कीम के फरार मास्टरमाइंड अंबर दलाल को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने बुधवार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार कर मुंबई में विशेष महाराष्ट्र प्रोटेक्शन ऑफ इंटरेस्ट ऑफ डिपॉजिटर्स (एमपीआईडी) अदालत के सामने पेश किया गया और दलाल की 1 अप्रैल तक हिरासत की मांग की. दलाल पर करीब 592 निवेशकों के साथ 380 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला करने का आरोप है. अंबर दलाल 14 मार्च से फरार था, दलाल को मुंबई पुलिस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक निगरानी और सीसीटीवी फुटेज का उपयोग करके उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित जेआरएस होटल से गिरफ्तार किया. ऋषिकेश शहर पुलिस ने टिहरी गढ़वाल जिले के मुनिकेरती पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र के तहत स्थानीय तपोवन पुलिस चौकी से भी सहायता मांगी.
मिड डे के मुताबिक, मुनिकेरती पुलिस स्टेशन के एक सूत्र ने कहा, “हमें एफआईआर की कॉपी दी गई थी और मुंबई पुलिस ने सूचित किया था कि वे उसे पूछताछ के लिए ले जा रहे हैं और अगर वह आरोपी पाया गया, तो उसे मुंबई में गिरफ्तार किया जाएगा. हम बस इतना जानते हैं कि वह करोड़ों रुपये के घोटाले में संदिग्ध है.
दलाल पर करीब 592 निवेशकों के साथ 380 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला करने का आरोप है. रिट्ज कंसल्टेंसी सर्विसेज कंपनी के मालिक दलाल ने कथित तौर पर निवेश पर 1.5 -1.8 प्रतिशत मासिक रिटर्न की पेशकश करने वाली पोंजी योजना चलाई थी. एक पीड़ित के मुताबिक, दलाल ने 1,023 से ज्यादा निवेशकों को चूना लगाया है. उन्होंने कहा, "ये निवेशक सिर्फ भारत से नहीं हैं, बल्कि यूके, यूएस, ऑस्ट्रेलिया, चीन और दुबई से भी हैं।"
मिड-डे के मुताबिक ईओडब्ल्यू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, कि `हमें अभी उसकी हिरासत मिली है. हमें पता चला है कि यह घोटाला अब तक 592 से अधिक निवेशकों के साथ 380 करोड़ रुपये से अधिक का है, लेकिन हमें उम्मीद है कि और अधिक शिकायतकर्ता सामने आएंगे. हम सभी पहलुओं से मामले की जांच करेंगे और यह भी देखेंगे कि क्या अन्य लोग भी इसमें शामिल हैं.``