Post Office Schemes in India: पोस्ट ऑफिस स्कीम्स को लेकर लोग अक्सर ही कई सवाल पूछते हैं. दरअसल, पोस्ट ऑफिस की स्कीम में मुनाफे की ज्यादा संभावना और जोखिम की कमी की वजह से ही इसके प्रति ये आकर्षण रहता है. अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की किसी मुनाफे वाली स्कीम की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके लिए एक ऐसी स्कीम लाए हैं, जिसमें आप निवेश कर सकते हैं.
ये भी देखें- Credit Card-UPI Linking: क्रेडिट कार्ड से भी होगा UPI का पेमेंट, RBI ने किया ऐलान
पोस्ट ऑफिस की एक स्कीम है जिसका नाम पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना (Gram Suraksha Scheme) है. इसमें आपको हर महीने सिर्फ 1500 रुपये का निवेश करते रहना होगा. इतना करके आप 35 लाख रुपये का भारी भरकम फंड बना सकते हैं.
शहरों में आम पब्लिक जहां म्युचुअल फंड, शेयर मार्केट के साथ साथ दूसरे कई निवेश के ऑप्शंस आजमाने लगी है, वहीं गांव में आज भी लोग पहली प्राथमिकता पोस्ट ऑफिस में निवेश को ही देते हैं. ऐसा करने के पीछे उनका सरकार पर भरोसा है. पोस्ट ऑफिस, भारत सरकार के अंतर्गत कार्य करने वाला विभाग है. आइए जानते हैं इस पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना के बारे में ...
पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना में 19 साल से 55 साल तक की उम्र वाले कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकते हैं. निवेश करने पर ही न्यूनतम 10 हजार रुपये और अधिकतम 10 लाख रुपये तक की बीमा राशि मिल जाती है. आप इसमें हर महीने के हिसाब से, 3 महीने के हिसाब से या 6 महीने के हिसाब से निवेश कर सकते हैं.
अगर कभी प्रीमियम भरने में देरी हो जाती है, तो तय तारीख के 30 दिन के भीतर भी इसे भरने की सुविधा मिलती है. अगर आप इस योजना में पैसा लगाते हैं तो आपको लोन लेने में भी फायदा मिलेगा. पॉलिसी परचेज करने के 4 साल तक इसका प्रीमियम भरकर आप लोन की सुविधा ले सकते हैं. लोन की ब्याज दर 10 फीसदी होगी.
ये भी देखें- Indian Railways: भारतीय रेलवे ने दी बड़ी खुशखबरी, इन रूट पर नई ट्रेनों की शुरुआत
पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना, विभाग का Rural Postal Life Insurance Schemes Programmes का हिस्सा है. इंडिया पोस्ट पर बताया गया है कि यह स्कीम देश की ग्रामीण जनता के लिए 1995 में शुरू की गई थी.
10 हजार रुपये से 10 लाख सालाना निवेश वाली इस स्कीम में 19 साल का कोई शख्स अगर निवेश करने की शुरुआत करता है, तो उसे 55 साल तक हर महीने 1515 रुपये बतौर प्रीमियम भरने होंगे. अगर वह 58 साल के लिए स्कीम चुनता है, तो प्रीमियम 1463 और 60 साल तक के लिए प्रीमियम 1411 हो जाता है. ऐसा करते रहने पर 55 साल में 31.60 लाख, 58 साल में 33.40 लाख और 60 साल में 34.60 साथ रुपये प्राप्त हो सकते हैं.
निवेशक को 80 साल की उम्र के बाद रकम दी जाती है. अगर निवेशक की इस दौरान मृत्यु होती है, तो रकम नॉमिनी को दी जाती है. आप इस स्कीम को 3 साल बाद सरेंडर भी कर सकते हैं.