Post Office PPF Scheme: अगर आप एक अच्छे रिटर्न के साथ लॉन्ग टर्म में निवेश के लिए सोच रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस की PPF स्कीम (Post Office PPF Calculator) आपके लिए है. इस स्कीम में सुरक्षा के साथ गारंटीड रिटर्न मिलता है या यूं कहें कि कम रिस्क के साथ तगड़ा मुनाफा (Post Office ppf maturity calculator) भी. इस स्कीम की खास बात ये है कि इसमें टैक्स में छूट तो मिलता ही है साथ ही स्कीम पर मिलना वाले ब्याज में हर तिमाही में बदलाव भी संभव है.
क्या हैं PPF स्कीम
PPF स्कीम में निवेश की शुरुआत पोस्ट ऑफिस या बैंक से की जा सकती है. स्कीम के तहत एक फाइनेंशियल ईयर में कम से कम 500 रुपए और अधिक से अधिक डेढ़ लाख रुपए डिपॉजिट किया जा सकता है. निवेश की अवधि 20 साल है. जिस पर 7.1% (Post Office PPF interest rate) क दर से ब्याज मिलेगा. इस तरह अगर आप 1 साल में 1 लाख रुपए डिपॉजिट ( Post Office ppf calculator for 1 lakh per annum) करते हैं तो 20 साल में आपकी कुल निवेशित रकम 20 लाख होगी. वहीं मैच्योरिटी रकम 44,38,859 रुपए होगी. यानी ब्याज से कुल कमाई 24,38,859 रुपए होगी.
क्या है प्री विड्रॉल की शर्ते
स्कीम में निवेश के बाद 5 साल तक पैसा नहीं निकला जा सकता. वहीं इसके बाद फॉर्म 2 भरकर आप प्री विड्रॉल कर सकते हैं लेकिन मैच्योरिटी विदड्रॉल 15 साल से पहले नहीं किया जा सकता.