PPF, Sukanya Samriddhi Interest Rate Increase : अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के लिए पब्लिक प्रॉविडेंड फंड (PPF) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) जैसी छोटी बचत स्कीम की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जा सकती है. हालांकि, बीते 27 महीने से ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आखिरी बार 2020 में अप्रैल-जून तिमाही के दौरान ब्याज दरों में संशोधन किया गया था. बता दें कि सरकार हर तिमाही छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों की समीक्षा करती है.
इसे भी देखें- WPI Aug 2022: खाने-पीने की वस्तुओं के दाम बढ़े, फिर भी अगस्त में कैसे कम हुई थोक महंगाई दर? यहां समझें
आप सोच रहे होंगे कि जब बीते 27 महीनों से इसकी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, तो आने वाली तिमाही में कैसे हो सकता है, तो आपको बता दें कि सरकारी सिक्योरिटीज (G-sec) यील्ड बढ़ने की वजह से ब्याज दर में बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई जा रही है.
आपको बता दें कि सरकारी सिक्योरिटीज (G-sec) यील्ड सरकार के वो बॉन्ड होते हैं, जिनके रिटर्न के आधार पर ब्याज दरों में बदलाव होता है. वर्तमान में पीपीएफ की ब्याज दर 7.1 प्रतिशत है, जबकि सरकारी सिक्योरिटी यील्ड पहले ही 7.3 प्रतिशत को पार कर चुकी है. इसलिए, उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में पीपीएफ और छोटे बचत योजनाओं में निवेश करने वालों को भी इसका फायदा मिलेगा.
इसे भी देखें- Google fined in Europe: यूरोप में गूगल पर क्यों ठोका गया 4.12 अरब यूरो का जुर्माना? जानिए इसकी पूरी वजह