नए साल में भी महंगाई आम लोगों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही, और कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि महंगाई अभी और भी बढ़ सकती है. महंगाई के मौजूदा ट्रेंड के मुताबिक Consumer Goods की कीमतों में 3 से 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. रोज़मर्रा की जरूरत के सामान जैसे कि अंडा, ब्रेड, केक, और बिस्किट जैसी चीजों के दाम भी बीते 3 हफ्तों में 8-15 प्रतिशत बढ़े हैं.
खाने-पीने की चीजों के अलावा डेली जरूरतों के सामान में साबुन, सर्फ जैसी चीजों के दाम भी बढ़ने वाले हैं. Lux, Dove, Lifebuoy, Rin और Surf Excel जैसे प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी Hindustan Uniliver (HUL) डव के दाम 12 फीसदी लक्स के 10 फीसदी और सर्फ एक्सेल के 20 फीसदी तक तक बढ़ाने जा रही है.
ये भी पढ़ें: HCL Tech: नौकरी छोड़ने वाले कर्मचारियों से HCL Tech ने वापस मांगा बोनस
इन सामानों के अलावा गाड़ियां भी महंगी हुई हैं. मारुति सुजुकी ने बीते एक सालमें तीन बार कीमतें बढ़ाई हैं. वहीं , Mahindra, Kia, Honda, Volkswagen, Toyota और Tata जैसी कंपनियों से लेकर Mercedes Benz, Audi और Volvo कंपनियों ने भी अपनी कारों के दाम 1 से 4 फीसदी तक बढ़ाए हैं. ऐसे में कार खरीददारों को 8,000 से 60,000 रुपये तक एक्स्ट्रा पेमेंट करना पड़ सकता है.