Gas Cylinder Price Hike: 1 अक्टूबर को आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है. 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. आईओसीएल की वेबसाइट के मुताबिक, 19KG वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) के दाम आज यानी एक अक्टूबर से 200 रुपये से ज्यादा महंगा हो गया है.
हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर लेने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है. घरेलु गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बता दें कि 30 अगस्त को सरकार ने घरेलु गैस सिलेंडर पर कुछ लोगों को 200 रुपये की छूट दी थी. वहीं, कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट बढ़ने के बाद बाहर मिलने वाली खाने-पीने की चीजों में महंगाई देखने को मिल सकती है.
कितना हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर का रेट
आईओसीएल (IOCL) की तरफ से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 200 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी की गई है. ऐसे में सबसे ज्यादा कीमत राजधानी दिल्ली में बढ़ी है. दिल्ली में 19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत 209 रुपये बढ़कर 1731.50 रुपये हो गई है.
घरेलू गैस सिलेंडर का रेट
वहीं, राजधाी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत की बात करें, तो इसमें कोई बदलाव नहीं आया है. सरकार द्वारा दी गई छूट के बाद ये पहले की तरह ही 903 रुपये में मिल रहा है. हालांकि लोगों को लग रहा था कि सरकार घरेलु गैस सिलेंडर में कुछ और छूट दे सकती है. लेकिन फिलहाल ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला है.
यहां भी क्लिक करें: Baat Aapke Kaam Ki : रिटायरमेंट के बाद पेंशन की नो टेंशन, इस योजना में निवेश कर हर महीने पाएं 5000 रुपये