सोमवार से 19 किलो वाले कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम में गिरावट आई है और ये 31 रुपये तक सस्ता हो गया है. महीने की शुरुआत में ही तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती का फैसला किया. कीमतों में आई गिरावट के बाद चेन्नई में सिलेंडर 1809.50 रुपये का मिल रहा है. मुंबई में इसकी कीमत कम होने के बाद सिलेंडर 1598 रुपये का हो गया है. दिल्ली में 30 रुपये कीमत घटने के बाद सिंलेंडर 1646 रुपये का मिल रहा है तो वहीं 14.2 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 803 रुपये का है. बात अगर सिटी ऑफ जॉय कोलकाता की करें तो सिलेंडर अब 1756 रुपये में मिल रहा है वहीं पहले इसकी कीमत 1787 रुपये थी.