Property Price Hike: भारत में रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की कीमतें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. मैजिकब्रिक्स प्रॉपइंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में तिमाही दर तिमाही के आधार पर रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी के दामों में 5.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की कुल मांग में 8.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं प्रॉपर्टी की सप्लाई में तिमाही दर तिमाही आधार पर 7.2 फीसदी की कमी आई है.
ये भी पढ़ें: दीवाली से पहले लॉन्च हो सकती है डीडीए की नई हाउसिंग स्कीम, दिल्ली में मिलेंगी 3000 प्रॉपर्टीज
मैजिकब्रिक्स प्रॉपइंडेक्स की इस रिपोर्ट को देश के 13 बड़े शहरों में मौज़ूदा ट्रेड मैपिंग के साथ-साथ 2 करोड़ ग्राहकों की मांग को देखते हुए बनाया है. रिपोर्ट के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा में रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की तलाश में 38.9%, नोएडा में 20.4% कोलकाता में 13.6% और बेंगलुरु में 13.5% तक की बढ़त दर्ज की गई है. रिपोर्ट से ये भी पता चलता है कि इन सभी शहरों में रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की मांग बढ़ रही है.
मैजिकब्रिक्स के सीईओ सुधीर पई ने कहा कि भारत में रियल स्टेट के प्रति लोगों का रुझान मजबूत हुआ है और इसमें लगातार बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन के खत्म होने और देश में त्योहारी सीजन शुरू होने से रियल एस्टेट सेक्टर में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है.
रिपोर्ट के नतीजे बताते हैं कि तिमाही दर तिमाही आधार पर रेडी-टू-मूव प्रॉपर्टी की कीमतों में 44% की बढोतरी हुई, जबकि अंडर-कंस्ट्रक्शन प्रॉपर्टी की कीमतों में तिमाही दर तिमाही 8.2 फीसदी की वृद्धि हुई.
बड़े शहरों में लोग 3BHK फ्लैट और इससे बड़े घरों को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दे रहे हैं. ऐसे घरों की मांग 52 फीसदी है जो तिमाही आधार पर 1 फीसदी अधिक है.
वहीं ग्रेटर नोएडा और गुरुग्राम में सालाना आधार पर प्रॉपर्टी के दाम में 27.2 फीसदी और 33.4 फीसदी की वृद्धि हुई है.
ये भी पढ़ें: आरबीआई का बड़ा फैसला, बैंकों ने ग्राहकों को दस्तावेज समय पर नहीं लौटाए तो भरना पड़ेगा जुर्माना