Public Provident Fund Benefits in Hindi : पब्लिक प्रोविडेंट फंड को टैक्स बेनिफिट्स और निवेश के लिए सबसे सुरक्षित माना जाता है. पीपीएफ (PPF) खाते पर हर तीन महीने में सरकार ब्याज दरों की घोषणा करती है. वर्तमान में पीपीएफ खाते की ब्याज दर 7.10 फीसद का बेहतरीन रिटर्न मिल रहा है, तो आइए जानते हैं कि इसमें निवेश करने से आपको और क्या-क्या फायदे मिल सकते हैं.
पीपीएफ में निवेश करने का सबसे बड़ा फायदा टैक्स सेविंग (Tax Saving) है. जी हां, इस खाते में जमा रकम और मैच्योरिटी के बाद मिलने वाली रकम पर कोई टैक्स नहीं लगता है. इस खाते में सालाना अधिकतम जमा 1.5 लाख रुपये की राशि पर आप टैक्स छूट के लिए दावा कर सकते हैं.
इसे भी देखें- September New Rules 2022: 1 सितंबर से होने वाले हैं ये 6 बड़े बदलाव, जान लें नहीं तो बाद में पछताएंगे
आप अपने बच्चे के लिए भी पीपीएफ (PPF) खाता खुलवा सकते हैं. अगर आप इसमें निवेश करते हैं, तो आपके पास बच्चे की हाई एजुकेशन के लिए एक ठीक-ठाक राशि जमा हो जाएगी. हालांकि, आप एक ही बच्चे के लिए पीपीएफ खाता खोल सकते हैं.
पीपीएफ खाते (PPF Accounts) की मैच्योरिटी 15 साल में होती है. खाता खोलने की तारीख से तीन साल पूरे होने के बाद आप जमा राशि पर लोन भी ले सकते हैं. इसके अलावा खाता खुलवाने के 5 साल बाद कुछ खास परिस्थिति में आप इसमें से कुछ रकम निकाल भी सकते हैं.
पीपीएफ खाते (PPF Accounts) पर हर तीन महीने में सरकार ब्याज दरों की घोषणा करती है. वर्तमान में पीपीएफ की ब्याज दर 7.10 फीसद सालाना है, जो आगे चलकर बढ़ भी सकती हैं. आप इस खाते में सालाना न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं.
इसे भी देखें- RILAGM2022: देश में इस दिवाली जलेगा 5G का दीप, लॉन्च होंगे सस्ते स्मार्टफोन; अंबानी ने किए कई बड़े ऐलान