PVR-INOX Screens Shut Down: मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर पीवीआर-आइनॉक्स (PVR-Inox) अगले 6 महीने में करीब 50 सिनेमा स्क्रीन्स को बंद कर सकती है. पीवीआर-आइनॉक्स ने एक बयान में कहा कि इन सिनेमाघरों से कंपनी को नुकसान हो रहा है. साथ ही कुछ सिनेमाघर ऐसे मॉल्स में स्थित हैं जिनके रिवाइव होने की कोई उम्मीद बाकी नहीं है.
ऑपरेटर के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023 में 168 नए सिनेमा स्क्रीन शुरू की गईं जिसमें कि पीवीआर की 97 और आइनॉक्स की 71 स्क्रीन शुरू हुईं. साथ ही वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का टारगेट 150-175 स्क्रीन शुरू करने का है. लाइव मिंट के मुताबिक, पीवीआर-आईनॉक्स को मार्च तिमाही में 333 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ है. और एक साल पहले मार्च तिमाही में 105 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. कंपनी को इससे पहले दिसंबर तिमाही में 16.1 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था.