Queen Elizabeth Taj: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार को निधन (Queen Elizabeth II Death) हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहीं थीं. महारानी कभी-कभी एक ताज पहनती थीं, जिसे आपने कभी न कभी तस्वीरों में देखा ही होगा. लेकिन, क्या आपको इस ताज की खासियत और कीमत का पता है? अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं महारानी के ताज से जुड़ी कुछ रोचक बातें...
इसे भी देखें- Queen Elizabeth II's Death: कैसे होती थी ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ II की कमाई?, छोड़ गईं इतनी संपत्ति
महारानी के ताज में भारत से लाया गया 105 कैरेट का कोहिनूर हीरा (Kohinoor Diamond) लगा हुआ है.
महारानी के इस ताज में दो हजार से ज्यादा हीरे-मोती, नीलमणि और पन्ने जड़े हुए हैं.
अब यह बेशकीमती ताज प्रिंस चार्ल्स के राजगद्दी पर बैठने के बाद उनकी पत्नी कैमिला को मिल जाएगा.
इसमें जड़े बेशकीमती हीरे जवाहारात के कारण इसकी कीमत का अंदाजा लगाना मुश्किल है, लेकिन मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इसकी कीमत करीब 3600 करोड़ रुपये आंकी गई है.
जी हां, इस बेशकीमती ताज को पहले कई बार चुराने करने की कोशिश की जा चुकी है, जिसके बाद इसकी सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है.
तो ये थी ताज से जुड़ी 5 खास बातें, लेकिन हमें पता है कि आपके मन में यह सवाल चल रहा होगा कि आखिर भारत का बेशकीमती कोहिनूर हीरा ब्रिटेन तक कैसे पहुंचा?...तो आपको बता दें कि करीब 800 साल पहले भारत की गोलकुंडा खदान में चमचमाता हुआ कोहिनूर मिला था. वहीं, साल 1849 में जब ब्रिटिश उपनिवेश पंजाब में आया तो इसे अंतिम सिख शासक दलीप सिंह ने महारानी को भेंट किया था. इसके बाद यह कोहिनूर हीरा ब्रिटेन में ही है.
इसे भी देखें- King Charles: ब्रिटेन के सबसे अधिक उम्र के शासक बने चार्ल्स, जानिए विवादों में क्यों रहे हैं चार्ल्स