Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में चारों तरफ 22 जनवरी की तैयारियां ज़ोरों पर है. राम मंदिर ट्रस्ट और सरकारी तंत्र तो इस में जुटे हुए हैं ही, अब बड़ी-बड़ी कंपनियां भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से जुड़ गयी हैं. हर कंपनी आगे आने वाले दिनों के लिए अयोध्या को तैयार कर रही है.
मुकेश अम्बानी के रिलायंस समूह ने अयोध्या में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए जियो के नए 4G और 5G टावर लगाए हैं. रिलायंस समूह शहर में श्रद्धालुओं के लिए पानी का मुफ्त वितरण भी कर रहा है. गौतम अडानी के नेतृत्व वाला अडानी समूह भी इसमें पीछे नहीं। अडानी विल्मर का फॉर्च्यून ब्रैंड श्रद्दालुओं में अपने लोगो के आकार की जलेबियाँ बाँटने वाला है. फार्च्यून ने 5,000 लोगों के लिए महा-भोग के वितरण की भी योजना बनाई है.
भारत की सबसे बड़ी FMCG कंपनियों में से एक ITC ने मंगलदीप ब्रांड के तहत राम मंदिर को छह महीने के लिए धूप दान किया है. कंपनी प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंदिर प्रांगण में एक 'खुशबू पथ' भी बनाएगी। वहीं प्रसाद बनाने के लिए डेयरी कंपनी NOVA ने 100 टन घी देने का निर्णय लिया है.
डाबर समूह ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को अपने मुनाफे का एक हिस्सा दान देने का फैसला किया है और इलेक्ट्रिकल्स की कंपनी हैवेल्स मंदिर प्रांगण के लिए लाइटिंग सॉल्यूशंस दे रहा है। टैक्सी कंपनी ऊबर भी आने वाले दिनों के लिए अयोध्या में अपनी सेवाएँ बढ़ा रहा है, और ग्रीन सेल मोबिलिटी ने शहर में 150 इलेक्ट्रिक बस तैनात किये हैं.
ये भी पढ़ें: Employees Provident Fund: EPFO ने जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में आधार कार्ड को हटाया