Raymond CEO Gautam Singhania Divorce Controversy: गौतम सिंघानिया (Gautam Singhania) और उनकी पत्नी नवाज मोदी (Nawaz Modi) के बीच तलाक का मामला रेमंड ग्रुप (Raymond Group) पर भारी पड़ रहा है. पिछले करीब एक हफ्ते से रेमंड के शेयर में गिरावट जारी है. गुरुवार शाम को रेमंड की मार्केट वैल्यू करीब 1,500 करोड़ रु. गिर चुकी है.
कंपनी के शेयर में पिछले 5 दिनों में 132.70 रुपये की गिरावट आ चुकी है. बुधवार को भी कंपनी के शेयर 4 फीसदी की गिरावट के साथ 1,671 रुपये के भाव पर बंद हुए. पिछले 7 ट्रेडिंग सेशन में रेमंड का शेयर 12.5 फीसद गिर चुका है. कंपनी की मार्केट वैल्यू भी 11124.80 करोड़ रुपये रह गई है.
रेमंड में प्रमोटरों की 49.11 फीसदी हिस्सेदारी है. गौतम सिंघानिया कंपनी के एमडी और चेयरमैन हैं. नवाज मोदी भी बोर्ड में नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. इसलिए यह फैमिली मैटर होने के साथ ही कंपनी से जुड़ा मामला बन गया है. गौतम सिंघानिया ने 11 दिन पहले 13 नबंवर को अपनी पत्नी नवाज मोदी सिंघानिया से अलग होने की जानकारी दी थी. वित्त वर्ष 2022-23 में रेमंड ग्रुप की आय करीब 8,215 करोड़ रुपये रही थी. इस दौरान कंपनी को 537 करोड़ रुपये का मुनाफा भी हुआ था.
ये भी पढ़ें: सुब्रत रॉय के निधन के बाद अब सहारा के निवेशकों के 25,000 करोड़ रु. का क्या होगा?
नवाज़ मोदी ने गौतम सिंघानिया से अलग होने के लिए प्रॉपर्टी में 75 फीसदी हिस्सेदारी की मांग की है. गौतम सिंघानिया फैमिली ट्रस्ट बनाकर यह रकम देने को तैयार थे. लेकिन, नवाज ने इनकार कर दिया. गौतम की मृत्यु के बाद यह रकम नवाज को ट्रांसफर हो जाती.
नवाज मोदी ने गौतम पर उन्हें और बेटी को पीटने का आरोप भी लगाया. इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में नवाज मोदी ने बताया कि बताया कि मारपीट के बाद गौतम पुलिस को नहीं आने देना चाहते थे. रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी और उनके बेटे अनंत अंबानी की मदद से ये रिपोर्ट दर्ज हो पाई थी.