जितने जल्दी मार्च एन्ड नजदीक आ रहा है, भारतीय रिजर्व बैंक आज कल ताबड़तोड़ एक्शन मोड में नजर आ रही है. आरबीआई ने पिछले कुछ दिनों में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया पर जुर्माना लगाया. उसके बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सेवाओं पर बैन लगाया और इंडियन इंफोलाइन लिमिटेड (IIFL) कंपनी पर भी सख्ती दिखाई. इन सब घटनाक्रम के बाद अब आईपीओ का लेन- देन करने वाली कंपनी JM Financial के कुछ ऑपरेशन्स पर बैन भी लगाया है. IIFL और JM Financial पर कार्रवाई के बाद दोनों कंपनियों के शेयर में गिरावट देखने को मिली है.
JM Financial का शेयर करीब 20 प्रतिशत गिरा है. शुक्रवार तक कंपनी का शेयर 76. 40 रुपए तक पहुंच गया था. मार्केट बंद होने पर शेयर 85.50 रुपए तक पंहुचा.
IIFL फायनान्स का लोन कारोबार 77,444 करोड़ रुपए का है.रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने जांच बाद ग्राहकों को लोन देने पर तुरंत बैन लगा दिया, ये बैन सुपरवाइजरी चिंताओं के चलते गोल्ड लोन पर बैन लगाया गया.
पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर भी आरबीआई ने की थी कार्रवाई ,केंद्रीय बैंक ने गैर- अनुपालन और सुपरवाइजरी चिंताओं पर पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया था.