RBI Annual Report: भारतीय रिजर्व बैंक वित्त वर्ष 2023-24 में सीबीडीसी यानी सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी के पायलट प्रोजेक्ट की लिमिट बढ़ा सकती है. आरबीआई ने मंगलवार को जारी अपनी एनुअल रिपोर्ट में ये बात कही.
रिपोर्ट के मुताबिक, 2023-24 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया CBDC रिटेल और CBDC होलसेल का और भी शहरों में विस्तार करेगी. इसके साथ ही CBDC में नए फीचर्स भी जोड़े जाएंगे. बता दें कि फिलहाल कुछ चुनिंदा शहरों में ही CBDC का इस्तेमाल हो रहा है.
यह कैश का ही इलेक्ट्रॉनिक रूप होता है. CBDC कुछ हद तक क्रिप्टोकरेंसी जैसे काम करती है. इसमें ट्रांजेक्शन के लिए किसी बैंक या वॉलेट की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. यह दो तरह की होती है- CBDC होलसेल और CBDC रिटेल. रिजर्व बैंक ने 31 अक्टूबर 2022 को होलसेल सेगमेंट में डिजिटल रुपए का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था. इसके लिए नौ बैंकों- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक और HSBC को चुना गया.
इसके एक महीने बाद, आरबीआई ने 1 दिसंबर 2022 को सीबीडीसी-रिटेल के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था. इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए आठ बैंकों को चुना गया है जिनमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं.