1 अप्रैल 2024 से नए वित्त वर्ष की शुरुआत होने वाली है. आरबीआई ने अप्रैल महीने में बैंको में होनेवाले छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, अप्रैल में 14 दिन बंद होंगे बैंक. RBI ने राष्ट्रीय स्तर पर बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी की है. राज्यों में होने वाले कई त्योहारों की छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को होने वाली बैंकों की साप्ताहिक छुट्टियां भी इसमें शामिल हैं.
इतने दिन अप्रैल महीने में बैंक बंद रहेंगे, देखें LIST
1) 1 अप्रैल: वार्षिक लेखा समापन के कारण बैंक बंद.
2) 5 अप्रैल: बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन/जुमात-उल-विदा
3) 9 अप्रैल: गुड़ी पड़वा/उगादी महोत्सव/तेलुगु नव वर्ष/प्रथम नवरात्रि/साजिबू चेराओबा
4) 10 अप्रैल: रमज़ान-ईद (ईद-उल-फितर)
5) 11 अप्रैल: रमज़ान-ईद (ईद-उल-फितर) (पहला शवाल)
6) 13 अप्रैल: बोहाग बिहू/चेरियोबा/बैशाखी/बीजू महोत्सव
7) 15 अप्रैल: बोहाग बिहू/हिमाचल दिवस
8) 17 अप्रैल: श्री राम नवमी
1) 7 अप्रैल: रविवार
2) 13 अप्रैल: महीने का दूसरा शनिवार (बोहाग बिहू/चेइराओबा/बैसाखी/बिहू महोत्सव)
3) 14 अप्रैल: रविवार
4) 21 अप्रैल: रविवार
5) 27 अप्रैल: महीने का चौथा शनिवार
6) 28 अप्रैल: रविवार