भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया और इसे आठवीं बार रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर कायम रखा है. बता दे कि RBI ने फरवरी 2023 में आखिरी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की थी. वहीं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2024-25 के लिए GDP वृद्धि दर का अनुमान 7.2 फीसदी जताया है. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने मौद्रिक नीति के फैसलों का ऐलान किया. बता दें कि पांच जून से मौद्रिक नीति की बैठक शुरू हुई थी.
गवर्नर शक्तिकान्त दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा पेश करते हुए कहा, 'हम ‘ग्लोबल साउथ’ में भारतीय रिजर्व बैंक को मॉडल केंद्रीय बैंक बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. मौद्रिक नीति समिति ने उदार रुख को वापस लेने के रुख पर कायम रहने का निर्णय किया है.' गवर्नर शक्तिकान्त दास ने कहा, Inflation growth balance अनुकूल रूप से आगे बढ़ रहा है. वहीं केंद्रीय बैंक ने खाद्य मुद्रास्फीति के ऊंचे स्तर पर चिंता जताई है. RBI ने कहा कि कोर महंगाई दर पर नजर रखने की जरूरत है.
Share Market में अस्थिरता की JPC जांच हो: राहुल गांधी ने उठाई मांग