RBI ने मंगलवार को कर्नाटक स्थित मिल्लथ को-ऑपरेटिव बैंक, देवंगरे पर लगाए प्रतिबंधों को तीन महीने के लिए 7 मई, 2022 तक बढ़ा दिया है. 10 मई, 2019 को जारी निर्देशों के अनुसार, प्रत्येक खाते से रकम निकालने की सीमा 1,000 रुपये तय की गई थी.
मंगलवार को एक प्रेस बयान में, RBI ने कहा कि निर्देशों के अन्य नियम और शर्तें अगले तीन महीने तक के लिए बढ़ाई जा रही है.
यह भी पढ़ें: महंगा होने वाला है पेट्रोल और डीजल, चुनाव खत्म होने के बाद दाम बढ़ने के आसार
निर्देशों के मुताबिक, यह को-ऑपरेटिव बैंक RBI की मंजूरी के बिना कोई नया लोन नहीं दे सकेगा, न ही कोई नया निवेश या कोई नहीं देनदारी ले सकेगा. इसके अलावा यह बैंक निवेश नहीं करेगा और न ही धनराशि उधार ले पाएगा और न ही नए जमा की स्वीकृति दे पाएगा.
बता दें कि RBI ने पहली बार इस को-ऑपरेटिव बैंक पर मई 2019 में प्रतिबंध लगाया था.लेकिन बैंक की स्थिति में सुधार ना होने की वजह से इसे कई बार बढ़ाया जा चुका है.
गौरतलब है की, 3 फरवरी को ही RBI ने महाराष्ट्र के इंडिपेंडेंस को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड का लाइसेंस रद्द किया था.