Paytm Payments Bank: भारतीय रिज़र्व बैंक यानी RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक में डिपॉज़िट और अन्य ट्रांजैक्शंस की टाइमलाइन को 15 मार्च तक बढ़ा दिया है. आज यानी शुक्रवार 16 फरवरी को RBI ने इसे लेकर एक सर्कुलर जारी किया है.
इससे पहले आरबीआई ने 31 जनवरी को जारी सर्कुलर में कहा था कि 29 फरवरी के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक के अकाउंट में पैसा जमा नहीं किया जा सकेगा. इस बैंक के जरिए वॉलेट, प्रीपेड सर्विसेज, फास्टैग और दूसरी सर्विसेज में पैसा नहीं डाला जा सकेगा.
बता दें कि RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर रोक लगाई थी. ऐसे में पेटीएम पेमेंट्स बैंक के जरिए जो सर्विसेज मिलती हैं, वो 15 मार्च 2024 के बाद बंद हो जाएंगी.
ये भी देखें: RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगाई रोक, यहां समझिये यूजर्स पर क्या होगा असर