RBI ने अपनी मौद्रिक नीति (Monetary Policy) की समीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. केन्द्रीय बैंक ने नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट 4 फीसदी और रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी पर बरकरार रखा गया है.
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसका एलान किया. मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी का मानना था कि मौजूदा नीति को बरकरार रखना जरुरी है जिससे अर्थव्यवस्था रिकवर कर सके.
यह भी पढ़ें: टली फरवरी में होन वाली बैंकों की हडताल, अब इस तारीख को होगी बैंकों की स्ट्राइक
RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वैश्विक बाजारों में कोविड-19 महामारी के चलते बहुत सी चुनौतियां आई हैं और भारत के सामने भी बहुत से चैलेंज रहे हैं जिनका सामना करने में RBI ने अहम भूमिका निभाने की कोशिश की है.
अब हम कोरोना से निपटने के लिए पहले से बेहतर स्थिति में है. बता दें कि कई देशों में महंगाई काफी तेजी से बढ़ी है. जिस कारण से कई देशों के सेंट्रल बैंकों ने ब्याज दरें बढ़ाई हैं. कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी चिंता बढ़ा रही है जिसके चलते महंगाई बढ़ने का खतरा है.