RBI Repo Rate: देश के केन्द्रीय बैंक से एक और खबर आ रही है जो आम आदमी को झटका देगी...RBI गवर्नर ने कहा है कि आने वाले दिनों में महंगाई में और ज्यादा इजाफा होगा. गवर्नर के मुताबिक आने वाले दिनों में कुकिंग ऑइल और डेयरी प्रोडक्ट जैसे, दूध आदि के दाम बढ़ सकते हैं. बता दें कि, RBI द्वारा रेपो रेट में इजाफे के फैसले से लोन पर EMI चुकाना महंगा हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: LIC IPO में आवेदन के लिए रविवार को भी खुलेंगे बैंक, RBI ने दिया निर्देश
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि, वैश्विक स्तर पर गेहूं की कमी से घरेलू कीमतों पर भी असर पड़ रहा है. प्रमुख उत्पादक देशों के निर्यात पर पाबंदियों और युद्ध के कारण सूरजमुखी तेल के उत्पादन में कमी से कुकिंग ऑइल भी महंगा हो सकता है. पशु चारे की लागत बढ़ने से पॉल्ट्री, दूध और डेयरी उत्पादों के दाम बढ़ सकते हैं. इसके अलावा दास ने ये भी बताया कि, मार्च में Petrol-Diesel की महंगी कीमतों की वजह से महंगाई बढ़ी है. साथ ही कच्चे माल, इनपुट लागतों और माल ढुलाई की कीमतें बढ़ने से भी महंगाई बढ़ी है.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बुधवार को रेपो रेट (Repo Rate) में 40 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी की घोषणा की और इसे 4 से बढ़ाकर 4.4 फीसदी कर दिया. RBI की ब्याज दरों में बढ़ोतरी का असर अब आपके लोन की EMI पर भी पड़ना तय है. जिस रेट पर RBI कमर्शियल बैंकों और दूसरे बैंकों को लोन देता है, उसे रेपो रेट कहते हैं. रेपो रेट बढ़ने से आम तौर पर सभी तरह के लोन महंगे हो जाते हैं.