देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक SBI पर RBI ने जुर्माना लगाया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोमवार को भारतीय स्टेट बैंक पर नियामक अनुपालन में कमियों के लिए (SBI) पर 2 करोड़ रुपये का भारी जुर्माना लगाया है. आपको बता दे के RBI के मुताबिक़ 31 मार्च, 2022 तक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की वित्तीय स्थिति के बारे में वैधानिक निरीक्षण किया गया था, जिसके बाद RBI ने कार्रवाई के तौर पर 2 करोड़ का जुर्माना लगाया है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने जानकारी साझा करते हुए कहा है कि एसबीआई ने डिपॉजिटर अवेयरनेस फंड स्कीम 2014 के कुछ नियमों का उल्लंघन किया
RBI के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने pledgee के तौर पर कुछ कंपनियों के 30 फीसदी से ज्यादा paid-up share capital ले रखा था, इसके साथ ही SBI ने बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट के तहत तय अवधि में इसका अमाउंट डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड में डिपॉजिट नहीं किया था. जिसके बाद केंद्रीय बैंक ने SBI को शो-कॉज नोटिस भी जारी किया और कड़ा जुर्माना भी लगाया