Amazon Pay (India) Pvt Ltd Penalty: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Amazon Pay (India) Private Limited पर 3.06 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना prepaid payment instruments (पीपीआई) और अपने ग्राहक को जानिए (केवाईसी) से संबंधित कुछ नियमों का पालन नहीं करने पर लगाया गया है.
RBI ने एक बयान में कहा, ''यह पाया गया कि संस्था केवाईसी की जरूरत पर RBI के निर्देशों का पालन नहीं कर रही थी.''
आरबीआई ने Amazon Pay (India) Private Limited को एक कारण बताओ नोटिस जारी करके पूछा था कि आखिर निर्देशों का पालन न करने के लिए उस पर जुर्माना क्यों न लगाया जाए
अमेजन पे ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन की डिजिटल पेमेंट यूनिट है.
ये भी देखें- Axis Bank का हुआ सिटी बैंक का रिटेल कारोबार... 11,603 करोड़ रुपये में खरीदा