UPI Transaction Limit: अगर आप पेमेंट करने के लिए UPI का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद ज़रूरी है. आरबीआई ने यूपीआई के जरिए होने वाली ट्रांजेक्शन लिमिट को बढ़ा दिया है.
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि यूपीआई के जरिए पेमेंट की लिमिट 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी गई है. हालांकि, इस सुविधा का इस्तेमाल अभी शिक्षा संस्थानों और अस्पतालों में किया जा सकेगा. इससे हॉस्पिटल बिल और स्कूल-कॉलेजों में फीस जमा करने में होने वाली असुविधा कम हो जाएगी.
बता दें कि NPCI ने UPI पेमेंट्स के लिए फिलहाल लिमिट तय की है कि हर यूजर एक दिन में सिर्फ 1 लाख रुपये तक ही पेमेंट कर सकता है.
Paytm एक घंटे में 20,000 रु. तक के ट्रांजेक्शन की अनुमति देता है. इससे आप हर घंटे न्यूनतम 5 और अधिकतम 20 ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. वहीं फोन पे और गूगल पे से आप एक दिन में 1 लाख रु. तक के ट्रांजेक्शन की अनुमति देता है.
साथ ही RBI ने कहा है कि ई-मैंडेट फ्रेमवर्क के तहत, 15,000 रु. से अधिक के ट्रांजेक्शन पर एडिशनल फैक्टर ऑफ ऑथेंटिकेशन (AFA) ज़रूरी है. म्यूचुअल फंड निवेश, बीमा और क्रेडिट कार्ड भुगतान के लिए इस सीमा को बढ़ाकर 1 लाख रुपये नहीं किया गया है.
बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रेपो रेट को 6.5 फ़ीसदी पर बरकरार रखा है.
ये भी पढ़ें: लोन नहीं होंगे महंगे, पांचवीं बार रेपो रेट 6.50% पर ही बरकरार