RBI Monetary Policy Highlights : त्योहारी सीजन में आरबीआई (RBI) ने EMI चुकाने वालों को जोर का झटका दिया है. आरबीआई ने रेपो रेट को 50 बेसिस प्वाइंट बढ़ाकर 5.9 फीसदी कर दिया है (RBI hikes repo rate by 50 bsp to 5.9%). इससे पहले रेपो रेट 5.40 पर था. RBI की मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक के बाद गर्वनर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ये ऐलान किया है. इस बढ़ोतरी से सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: Satya Pal Malik: सियासी पारी खेल सकते हैं राज्यपाल सत्यपाल मलिक, इस पार्टी में शामिल होने की अटकलें
मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक में हुए फैसलों की जानकारी देते हुए गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा, 'मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy Committee) के छह में से पांच सदस्यों ने नीतिगत दर में बढ़ोतरी का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि ये हालात कोविड महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के झटके के बाद एक और तूफान, वैश्विक केंद्रीय बैंकों के आक्रामक मौद्रिक नीतियों के चलते पैदा हुआ है. इसके अलावा RBI ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपने सकल घरेलू उत्पाद के ग्रोथ अनुमान को भी 7.2 फीसदी से घटाकर 7 फीसदी कर दिया है.
इसे भी पढ़ें: Kanpur News: मासूम का शव ले जाने के लिए नहीं मिला वाहन, गोद में उठाकर ले गए परिजन
आज हुई बढ़ोतरी को मिलाकर RBI मई के बाद से रेपो रेट में चार बार इजाफा कर चुका है. RBI ने अगस्त महीने में रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट (50 BSP) की बढ़ोतरी की थी. RBI के इस ऐलान ने जहां घर, कार और अन्य लोन महंगे हो जाएंगे. वहीं जिन्होंने पहले से होम लोन लिया हुआ है, उनकी EMI महंगी हो जाएगी. रेपो रेट में ये इजाफा महंगाई पर काबू पाने के लिए किया है. अगस्त महीने में खुदरा महंगाई दर 7 फीसदी रहा. बता दें कि रेपो रेट वह दर होती है जिस पर आरबीआई (RBI) बैंकों को कर्ज देता है.