RBI Monetary Policy: रेपो रेट में 0.50% का इजाफा, बढ़ेगी EMI-लोन भी होगा महंगा

Updated : Jun 08, 2022 11:05
|
Editorji News Desk

RBI Monetary Policy: भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने पॉलिसी रेपो रेट ( Policy Repo Rate ) को 0.50 प्रतिशत बढ़ाकर 4.90 प्रतिशत करने का फैसला लिया है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ( RBI Governor Shaktikanta Das ) ने यह जानकारी दी. दास ने कहा कि यूक्रेन और रूस की जंग से दुनिया भर में महंगाई बढ़ी है. हालांकि उन्होंने माना कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है.

शक्तिकांत दास ने कहा- हम मुद्रास्फीति को अपने लक्ष्य के दायरे में लाने के लिए कदम उठा रहे हैं, महंगाई दर मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के पहले तीन क्वार्टर्स में 6 फीसदी से ऊपर बने रहने की आशंका है. शहरी मांग सुधर रही है. ग्रामीण मांग में भी धीरे-धीरे सुधार आ रहा है.

इससे पहले एक्सपर्ट्स ने नीतिगत दरों में 0.25 से 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद जताई थी. विशेषज्ञों का कहना था कि मुद्रास्फीति लगातार ऊंचे स्तर पर बनी हुई है, ऐसे में रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ब्याज दरों में चौथाई से आधे फीसदी की एक और बढ़ोतरी कर सकती है.

HDFC समेत 3 बैंकों ने बढ़ा दी ब्याज दरें...लोन हुआ महंगा, देना होगा ज्यादा EMI

आरबीआई ने पिछले महीने भी अचानक रेपो रेट और सीआरआर में बढ़ोतरी कर सबको हैरान कर दिया था. रेपो रेट को 0.40 प्रतिशत बढ़ाकर 4.40 प्रतिशत कर दिया गया था जबकि सीआरआर में भी 0.50 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी.

क्या है रेपो रेट || What is Repo Rate

रेपो रेट वह दर है, जिसपर RBI, दूसरे बैंकों को लोन देता है. RBI की ओर से इसकी दर बढ़ने का सीधा मतलब है कि बैंकों मिलने वाले कर्ज की दर बढ़ जाएगी, जिसका सीधा असर ग्राहकों को मिलने वाले हर तरह के लोन पर होगा. इसका सीधा मतलब है कि ऑटो लोन, होम लोन सब महंगे हो जाएंगे.

Repo RateRBI GovernorRBIShaktikant Das

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study