अडानी समूह के भारतीय बैंकों (Indian banks)की ओर से दिए गए लोन पर बैंकिंग सेक्टर के रेग्युलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने बयान जारी किया है. आरबीआई ने कहा है कि रेग्युलेटर और बैंकों के सुपवाइजर होने के नाते आरबीआई पूरे बैंकिंग सेक्टर (banking sector)और प्रत्येक बैंकों पर लगातार निगरानी बनाए रखता है जिससे फाइनैंसशियल स्टैबिलिटी (financial stability)बनी रहे.
ये भी देखे:Adani Group के शेयरों की गिरावट के बीच बोली मोदी सरकार,हमारा कोई लेना-देना नहीं
भारत का बैंकिंग सेक्टर बेहद लचीला और स्थिर-RBI
आरबीआई ने कहा कि उसके मौजूदा आंकलन के मुताबिक भारत का बैंकिंग सेक्टर बेहद लचीला और स्थिर है. आरबीआई के मुताबिक बैंकों का कैपिटल एडिक्वेसी (Capital Adequacy), एसेट क्वालिटी, नगदी, प्रॉविजन कवरेज, मुनाफा बेहतर है. आरबीआई द्वारा जारी लॉर्ज एक्सपोजर फ्रेमवर्क ( Large Exposure Framework) का बैंक अनुपालन कर रहे हैं. आरबीआई सजग है और वो भारतीय बैंकिंग सेक्टर के स्थिरता के लिए सख्त निगरानी रखे हुए है.
ये भी पढ़े:जजों की नियुक्ति पर केन्द्र को 'सुप्रीम' फटकार, कहा- हमें मजबूर न करें...