RBI Monetary Policy: आरबीआई यानी भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट (Repo Rate) 6.50 फीसदी पर ही बरकरार है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज सुबह 10 बजे RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) के फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. शक्तिकांत दास ने कहा कि आरबीआई का फोकस महंगाई कम करने पर रहा है और हमारी अर्थव्यवस्था में ग्रोथ बरकरार है.
बता दें कि ये लगातार तीसरी बार है जब RBI ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. फरवरी के बाद से रेपो रेट 6.5 फीसदी पर ही बरकरार है.
ये भी पढ़ें: RBI एमपीसी की मीटिंग कल से शुरू, लोन महंगा होगा या नहीं, जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय