RBI Repo Rate Hike : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(RBI) ने बुधवार को लगातार पांचवीं बार रेपो रेट(Repo Rate) में बढ़ोतरी की. मई के बाद से लगातार रेपो रेट में इजाफे का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आरबीआई ने इस बार 35 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि की है. इससे पहले मई में 40 बेसिस प्वाइंट और फिर 3 बार 50-50 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि हुई थी.
ये भी पढ़ें-World Bank Report: लम्बे समय के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर, वर्ल्ड बैंक ने दिए संकेत
बता दें कि मई से अब तक आरबीआई रेपो रेट में 2.25 फीसदी का इजाफा कर चुका है. इसके पीछे की वजह अभी तक महंगाई(Inflation) को काबू कर पाने में नाकाम रहा है. एक्सपर्ट का मानना है कि अभी रेपो रेट में और वृद्धि होगी और जल्द होगी. ऐसे में आरबीआई फरवरी में एक बार फिर ब्याज दरों में वृद्धि कर सकता है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को साफ तौर पर कहा कि हमारी पैनी निगाह महंगाई पर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें-Cinema Hall In Rural Areas: गांव-गांव में खुलेंगे सिनेमा हॉल, जानें लाइसेंस लेने में होगा कितना खर्च ?