RBI ने 500 ( Rs 500 notes) रुपये के नोट सिस्टम से गायब होने की खबरों का खंडन किया है. आरबीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर साफ किया कि उसके सिस्टम से 88,032.5 करोड़ रुपये के नोट गायब होने की खबर गलत है. ऐसा आरटीआई से मिली सूचना की गलत व्याख्या के कारण हुआ है. RBI के मुताबिक, RTI के तहत देश के तीन प्रिंटिंग प्रेस से 500 रुपये के नोटों को लेकर जो जानकारी दी गई, उसका अर्थ गलत निकाला गया है.
Gold Silver Price 18 June 2023: आपके शहर में क्या है सोने-चांदी का भाव, यहां चेक करें रेट
दरअसल, शनिवार एक्टिविस्ट मनोरंजन रॉय के आरटीआई अनुरोध का हवाला देते हुए मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि तीनों टकसालों ने 500 रुपये के नए डिजाइन के 8,810.65 करोड़ रुपये जारी किए थे, लेकिन आरबीआई को केवल 726 करोड़ नोट ही मिले.