RBI MPC Meeting Update: आरबीआई यानी भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट (Repo Rate) 6.50 फीसदी पर ही बरकरार है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज सुबह 10 बजे RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) के फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है.
शक्तिकांत दास ने कहा कि महंगाई अभी भी अर्थव्यवस्था के लिए चुनौती बनी हुई है. उन्होंने महंगाई अनुमान और GDP अनुमान भी जारी किया. वित्त वर्ष 2023-24 के महंगाई अनुमान को 5.4% पर बरकरार रखा है. बता दें कि पिछली मीटिंग में RBI ने महंगाई अनुमान को FY24 के लिए 5.1% से बढ़ाकर 5.4% किया था. वहीं मौज़ूदा वित्त वर्ष का रियल GDP ग्रोथ का अनुमान 6.5% पर और FY25 की पहली तिमाही के लिए भी रियल GDP अनुमान 6.6% पर बरकरार रखा गया है.
ये भी पढ़ें: आरबीआई का बड़ा फैसला, बैंकों ने ग्राहकों को दस्तावेज समय पर नहीं लौटाए तो भरना पड़ेगा जुर्माना
बता दें कि ये लगातार चौथी बार है जब RBI ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. फरवरी के बाद से रेपो रेट 6.5 फीसदी पर ही बरकरार है.
मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग हर दो महीने में होती है. मौजूदा वित्त वर्ष की पहली मीटिंग अप्रैल में हुई थी.
ये भी पढ़ें: आरबीआई ने SBI सहित इन 3 सरकारी बैंकों पर लगाया करोड़ों का जुर्माना, जानें वजह