RBI Monetary Policy: देश में बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है. इस बीच आम आदमी को चिंतित करने वाली खबर सामने आई हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) रेपो रेट में 0.50% इजाफा किया है. इससे रेपो रेट 4.90% से बढ़कर 5.40% हो गई है. यानी इसका सीधा सा मतलब यह है कि होम लोन से लेकर ऑटो और पर्सनल लोन सब कुछ महंगा होने वाला है और आपको ज्यादा EMI चुकानी होगी. मसलन, अगर आपका होम लोन 30 लाख रुपये का है और इसकी अवधि 20 साल की है तो आपकी किस्त 24,168 रुपये से बढ़कर 25,093 रुपये पर पहुंच जाएगी.
गौरतलब है कि आरबीआई द्वारा रेपो रेटे में इस इजाफे के साथ ही यह अगस्त 2019 के बाद सबसे अधिक हो गई है. इस तरह रेपो रेट अब कोरोना महामारी से पहले के स्तर पर पहुंच गई है. इस दौरान आरबीआई ने वित्त वर्ष 2023 के लिए देश के सकल घरेल उत्पाद (GDP) के ग्रोथ अनुमान को 7.2 फीसदी पर बरकरार रखा है. बात महंगाई के अनुमान की जाए तो, आरबीआई गवर्नर ने कहा कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित महंगाई असहज रूप से उच्च बनी हुई है और इसके 6% से ऊपर रहने की उम्मीद है.
आरबीआई ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए सीपीआई आधारित महंगाई दर के अनुमान को 6.7 फीसदी पर बरकरार रखा है। वहीं, आरबीआई ने अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए सीपीआई बेस्ड महंगाई के 5 फीसदी पर रहने का अनुमान जताया है.
ये भी पढ़ें: महंगाई की मार: RBI ने बढ़ाई repo rate, EMI बढ़ने से महंगाई कैसे होगी कंट्रोल?