भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज शुक्रवार को अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति (RBI-monthly monetry policy) के फैसलों का ऐलान कर दिया है. RBI ने अपने नतीजों में GDP ग्रोथ रेट के अनुमान को घटा दिया है. RBI ने ग्रोथ रेट को 7.8 फीसदी से घटा कर 7.2 का कर दिया है. साथ ही RBI ने महंगाई बढ़ने का अनुमान भी जताया है.
यह भी पढ़ें: नींबू की बढ़ती कीमतों ने 'खट्टे' किए आम आदमी के दांत, 400 रुपये प्रति किलो के पार पहुंची कीमतें
मौजूदा वित्त वर्ष में RBI ने 5.7 फीसद महंगाई दर का अनुमान लगाया है. साथ ही रिवर्स रेपो रेट और रेपो रेट में कोई बदलाव ना होने से सेविंग और FD पर मिलने वाली ब्याज दरें, और हर महीने कटने वाली EMI में भी कोई बदलाव नहीं होगा.
बता दें कि, अपने फैसले में RBI ने रेपो रेट को चार फीसद पर ही बरकरार रखा है. इसके अलावा RBI ने रिवर्स रेपो रेट (reverse repo rate) को भी 3.35 फीसद पर बरकरार रखने का फैसला लिया है.