RBI MPC Meeting 2023: जनता पर महंगाई की एक और मार पड़ सकती है, एक बार फिर आपकी होम-कार लोन (Loan EMI) समेत सभी तरह की लोन की ईएमआई बढ़ सकती है. दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इस सप्ताह होने वाली मौद्रिक समीक्षा में रेपो रेट (Repo Rate) में 0.25 फीसदी की वृद्धि कर सकता है. खुदरा महंगाई के छह फीसदी के ऊपर बने रहने और अमेरिकी फेडरल रिजर्व समेत कई केंद्रीय बैंकों के आक्रामक रुख के बीच, RBI इस हफ्ते यह फैसला ले सकता है.
बता दें कि महंगाई पर काबू पाने के लिए RBI ने मई 2022 से लगातार नीतिगत ब्याज दर में बढ़ोतरी कर रहा है. इस दौरान रेपो रेट चार प्रतिशत से बढ़कर 6.50 प्रतिशत पर पहुंच चुकी है. आरबीआई ने फरवरी में भी रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की थी.