RBI MPC Meeting: RBI एमपीसी की मीटिंग कल से शुरू, लोन महंगा होगा या नहीं, जानिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय

Updated : Aug 07, 2023 11:50
|
Editorji News Desk

RBI MPC Meeting: महंगाई दिन- ब- दिन बढ़ती जा रही है, ऐसे में भारतीय रिजर्व बैंक ब्याज दरें बढ़ाएगा या नहीं? दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की अपकमिंग मॉनेटरी पॉलिसी (Monetary Poilicy) की रिव्यू मीटिंग कल यानि 8 अगस्त से शुरू हो रही है. RBI की यह मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग 10 अगस्त तक चलेगी. ऐसे में ये जानना ज़रूरी है कि इस बार आरबीआई रेपो रेट में बढ़ोतरी करेगा या नहीं. आइए जानते हैं इस मामले में एक्सपर्ट्स की क्या राय है.

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) और यूरोपीय सेंट्रल बैंक (European Central Bank) के बेंचमार्क रेट बढ़ाने के बावजूद घरेलू मुद्रास्फीति RBI के कंफर्ट जोन में है.

पंजाब एंड सिंध बैंक के एमडी स्वरूप कुमार साहा के मुताबिक, आरबीआई ब्याज दरों में बदलाव करते समय वैश्विक रुझानों सहित कई चीजों को ध्यान में रखता है. इसलिए, हाल में अमेरिकी फेडरल रिजर्व जैसे कई केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में हुई बढ़ोतरी को भी ध्यान में रखा जाएगा. साहा का अनुमान है कि ओवरऑल हालातों को देखते हुए आरबीआई रेपो रेट को मौजूदा स्तर पर ही बरकरार रखेगा. अगर वैश्विक हालात स्थिर रहते हैं तो अगली 2-3 तिमाहियों तक ब्याज दर यथास्थिति रहने की संभावना है.

वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस के मुताबिक, मुद्रास्फीति इस समय 5% से कम है. इसलिए हो सकता है कि RBI ब्याज दरों में कोई बदलाव न करे. हालांकि, आने वाले महीनों में महंगाई बढ़ने के साथ ही मुद्रास्फीति में भी कुछ बढ़ोतरी हो सकती है.'

ये भी पढ़ें: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी ऑल्टो, 45 लाख लोगों ने खरीदी ये गाड़ी

कोटक महिंद्रा बैंक की चीफ इकोनॉमिस्ट उपासना भारद्वाज ने कहा, 'हालांकि 2 हजार रुपए के नोट को सर्कुलेशन से वापस लेने की घोषणा के बाद नकदी की स्थिति अनुकूल हो गई है. इसलिए उम्मीद है कि RBI मौजूदा स्टांस पर कायम रहेगा.'

एसबीआई की चीफ इकोनॉमिस्ट सौम्या कांति घोष ने भी कहा, हमें उम्मीद है कि अगस्त पॉलिसी में आरबीआई रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं करेगी. 
बता दें कि यह लगातार तीसरी बार होगा जब RBI दरों में बदलाव नहीं करेगी. फरवरी के बाद से रेपो रेट 6.5 फीसदी पर ही बरकरार है.

ये भी पढ़ें: जुलाई में खुले 30 लाख नए डीमैट अकाउंट, 18 महीने में सबसे ज्यादा रहा आंकड़ा
 

 

RBI

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study