RBI MPC Meeting Update: आरबीआई यानी भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार यानी 8 फरवरी को रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. रेपो रेट (Repo Rate) 6.50 फीसदी पर ही बरकरार है. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज सुबह 10 बजे RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (RBI Monetary Policy 2024) के फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि रेपो रेट (RBI Repo Rate 2024) और रिवर्स रेपो रेट (Reverse Repo Rate) में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है. कमेटी के छह में से पांच सदस्यों ने इस पक्ष में फैसला दिया है.
बता दें कि ये लगातार छठी बार है जब RBI ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. फरवरी के बाद से रेपो रेट 6.5 फीसदी पर ही बरकरार है. वहीं, रिवर्स रेपो रेट भी 3.75 फीसदी बनी हुई है. गौरतलब है कि मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग हर दो महीने में होती है.
गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वैश्विक आर्थिक परिदृश्य से मिले-जुले संकेत ही मिल रहे हैं. महंगाई भी लक्ष्य के दायरे में आती दिख रही है. आरबीआई की एमपीसी ने महंगाई दर के लक्ष्य को 4 फीसदी पर बरकरार रखा है. इस साल इसे और कम करने पर फोकस किया जा रहा है. बता दें कि महंगाई बढ़ने की दर का टारगेट 2-6 फीसदी है. वहीं, वित्त वर्ष 2024-25 में रिटेल महंगाई दर का अनुमान 5.4 फीसदी और सीपीआई यानी कोर महंगाई दर का 4.5 फीसदी पर रहने का अनुमान रखा है.
मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी यानी MSF और बैंक रेट 6.75 फीसदी पर बरकरार रखा गया है. आरबीआई ने क्रेडिट पॉलिसी के तहत 'विड्रॉल ऑफ अकोमोडेशन' पर फोकस का रुख बरकरार रखा है.
आरबीआई ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए रियल जीडीपी दर का अनुमान 7 फीसदी रखा है. अगले वित्त वर्ष की चार तिमाहियों के लिए रियल जीडीपी का अनुमान कुछ इस प्रकार है-
पहली तिमाही- 7.2 फीसदी
दूसरी तिमाही- 6.8 फीसदी
तीसरी तिमाही- 7 फीसदी
चौथी तिमाही- 6.9 फीसदी
ये भी देखें: RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगाई रोक, यहां समझिये यूजर्स पर क्या होगा असर