रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने नया नोटिफिकेशन जारी किया है. आरबीआई ने 31 मार्च 2024 यानी रविवार को भी बैंक खुले रखने का आदेश दिया है. रिज़र्व बैंक ने कहा है की सभी एजेंसी बैंक 31 मार्च को खुले रहेंगे. भारत सरकार ने सरकारी प्राप्तियाँ (Receipts) और भुगतान से संबंधित सभी ब्रांच को 31 मार्च को लेनदेन के लिए खुला रखने का अनुरोध किया है.
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने कहा है कि 31 मार्च को वित्त वर्ष की एनुअल क्लोजिंग होने के कारण सभी बैंक खुले रहेंगे और आगे आरबीआई ने यह भी कहा के वित्त वर्ष के आखिर में होने वाले ट्रांसक्शन उसी साल में दर्ज होंगे. साथ ही शनिवार और रविवार को सभी बैंक खुले रहेंगे और इसके अलावा (NEFT) और (RTGS) ट्रांजैक्शन भी रात 12 बजे तक किए जाएंगे.