UPI Payment: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने और यूपीआई (UPI) जैसे विकल्पों को अधिक आकर्षक बनाने के लिए कई बड़े ऐलान किए. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि यूजर्स अब यूपीआई के ज़रिए भी क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर आप Paytm, Phonepe, Googlepay जैसे ऐप के ज़रिए यूपीआई पेमेंट करते हैं तो आपको एक प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट लिमिट ऑफर की जाएगी. इसका मतलब है कि अगर आपके अकाउंट में पैसे नहीं हैं तो आप इस लिमिट का इस्तेमाल करके पेमेंट कर सकते हैं. बता दें कि बैंक और फाइनेंशियल संस्थान इस आधार पर यह लिमिट तय करते हैं कि यूजर की इनकम कितनी है और वह लोन का भुगतान कर पाएगा नहीं. गवर्नर शक्तिकांत दास के मुताबिक इस कदम से इनोवेशन को और बढ़ावा मिलेगा.
बता दें कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2023 में, UPI के ज़रिए कुल 8.65 अरब ट्रांजेक्शन हुए, जिसकी राशि ₹14.05 ट्रिलियन थी. बता दें कि जब से यूपीआई की शुरुआत हुई है, तब से इसके ज़रिए हुए ये सबसे ज्यादा ट्रांजेक्शन हैं.