General Elections 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 की वजह से बैंकों में रहेगी छुट्टी. 2024 के लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू हो रहे है. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे. वोटिंग के दिनों पर रिजर्व बैंक ने बैंकों को उन शहरों में बैंक बंद रखने की घोषणा कर दी है. केंद्रीय बैंक के हॉलिडे कैलेंडर 2024 में इसकी घोषणा पहले से ही की गई है. इसके अलावा, कुछ राज्यों ने पहले ही मतदान के दिनों के लिए पेड हॉलिडे या सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है.
सात चरणों में होंगे चुनाव , पहला चरण 19 अप्रैल, दूसरा 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा 13 मई, पांचवां 20 मई, छठा 25 मई और सातवां चरण जून को होगा.
ऐसे राज्य जहां पहले चरण में चुनाव होने वाले जिसमें : तमिलनाडु (39 सीटें), उत्तराखंड (5 सीटें), अरुणाचल प्रदेश (2 सीटें), मणिपुर (2 सीटें), मेघालय (2 सीटें), मिजोरम (1 सीट), नागालैंड (1 सीट), सिक्किम (1 सीट), लक्षद्वीप, पुडुचेरी और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह। 19 अप्रैल को चेन्नई, देहरादून, ईटानगर, जयपुर, कोहिमा, नागपुर और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.