महंगाई पर नकेल कसने के लिए रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी करने का RBI (Reserve Bank of India) का फैसला सही साबित हो रहा है, जिसकी तस्दीक आंकड़े करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक खुदरा महंगाई दर (retail inflation) अप्रैल 2022 में 7.79 फीसदी से घटकर दिसंबर 2022 में 5.72 फीसदी हो गई है जिसे RBI ने बड़ा माइलस्टोन बताया है.
जनवरी 2023 के जारी बुलेटिन में RBI ने कहा कि इंडियन इकॉनमी के मैक्रोइकोनॉमिकल स्टैबिलिटी (Macroeconomical Stability) में सुधार आया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि महंगाई को टोलरैंस बैंड के भीतर लाना पहले लक्ष्य को प्राप्त करने जैसा है और अब 2023 में भी महंगाई दर को कम करने के प्रयास जारी रखे जाएंगे.