RBI ने इस बैंक पर की बड़ी कार्रवाई, जानिए क्या पूरा मामला

Updated : Apr 16, 2024 18:48
|
Editorji News Desk

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोमवार को मुंबई स्थित सर्वोदय सहकारी बैंक (Sarvodaya Co-operative Bank ) के ऊपर बड़ी कार्रवाई की है. सर्वोदय सहकारी बैंक की वित्तीय स्थिति लगातार बिगड़ने के कारण आरबीआई ने बैंक पर कई प्रकार के अंकुश लगाए है. इसमें कई प्रकार की पाबंदी लगाई गई है जिसमें ग्राहक के लिए अपने खातों से निकासी (withdraw) की सीमा 15,000 रुपये रखी गई है. इसके तहत पात्र जमाकर्ता (Depositor) केवल जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) से अपनी जमा राशि की पांच लाख रुपये तक की जमा बीमा दावा राशि प्राप्त कर सकेंगे.

इस धारा के अंतर्गत RBI की कार्रवाई 

सोमवार 15 अप्रैल, 2024 से सर्वोदय सहकारी बैंक पर बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35ए के तहत निर्देशों के रूप में अंकुश को कारोबार की समाप्ति से लागू किया गया हैं. सर्वोदय सहकारी बैंक, रिजर्व बैंक की मंजूरी के बिना कोई लोन और एडवांस राशि नहीं दे सकेगा और न ही उनका नवीनीकरण (Renewal) कर सकेगा. 

इसके साथ ही सर्वोदय सहकारी बैंक कोई निवेश नहीं कर पाएगा, कोई दायित्व नहीं ले सकता है, या कोई भुगतान भी नहीं कर सकता है, चाहे वह अपनी देनदारियों और दायित्वों के निर्वहन के रूप में हो. 

आरबीआई का बयान 

आरबीआई ने अपने बयान में कहा है कि “ विशेष रूप से, सभी बचत बैंक या चालू खातों ( Savings and Current Account) या डिपॉज़िटर के किसी अन्य खाते में कुल शेष राशि में से 15,000 रुपये से अधिक की राशि निकालने की मंजूरी नहीं दी जा सकती है.''

लगातार एक्शन मोड में RBI

पिछले हफ्ते 8 अप्रैल को आरबीआई ने महाराष्ट्र के शिरपुर मर्चेंट्स कोऑपरेटिव बैंक (Shirpur Merchants Cooperative Bank) पर भी कार्रवाई की थी. बैंक के वित्तीय हालात को देखते हुए केंद्रीय बैंक ने यह कदम उठाया था.

 

RBI

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study