RBI on Inflation and GDP: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को कहा कि मई में महंगाई दर अप्रैल की तुलना में कम रह सकती है. वहींं, वित्त वर्ष 2023 में भारत की जीडीपी 7 फीसदी से ज्यादा रह सकती है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी होगी या नहीं, ये उनके हाथ में नहीं है. कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री यानी CII के वार्षिक सम्मेलन में आरबीआई गवर्नर ने ये बात कही है.
शक्तिकांत दास ने कहा कि एग्री और सर्विस सेक्टर का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में रिटेल महंगाई 4.7 फीसदी से कम रह सकती है. दास के मुताबिक महंगाई से अभी लड़ाई खत्म नहीं हुई है. ये समय लापरवाही बरतने का नहीं है.
ब्याज दरों में बढ़ोतरी होगी या नहीं, इसे लेकर शक्तिकांत दास ने कहा कि यह उनके हाथ में नहीं है. इस बात का फैसला ग्राउंड पर चल रहे हालात और महंगाई के स्तर को देखकर किया जाता है.