बैकों में जमा 35,000 करोड़ रु. का कोई नहीं है दावेदार, पता लगाने के लिए RBI लॉन्च करेगी अपना वेब पोर्टल

Updated : Apr 06, 2023 14:30
|
Editorji News Desk

Unclaimed Deposits: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने अपनी मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा के दौरान सेंट्रलाइज़्ड वेब पोर्टल शुरू करने की बात कही है. इस पोर्टल के ज़रिए 10 साल से अधिक पुरानी बिना क्लेम वाली जमा राशि (Unclaimed Deposits) का पता लगाया जा सकेगा. 

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वर्तमान में अगर बैंक ग्राहकों को इन डिपॉज़िट को क्लेम करना होता है तो उन्हें कई बैंकों की वेबसाइट पर जाना पड़ता है. अब, जमाकर्ता/ लाभार्थी इस पोर्टल के ज़रिए ऐसे बिना क्लेम वाले डिपॉज़िट के बारे में आसानी से पता कर पायेंगे.

फरवरी 2023 तक पब्लिक सेक्टर बैंकों (PSB) की तरफ से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को लगभग ₹35,000 करोड़ की 10 साल से ज्यादा पुरानी बिना क्लेम की जमा राशि ट्रांसफर की गई थी.

बता दें कि सबसे ज्यादा बिना क्लेम वाले डिपॉज़िट भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में हैं जो कि ₹8,086 करोड़ रु. तक  के हैं. इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में ₹5,340 करोड़, केनरा बैंक में ₹4,558 करोड़ और बैंक ऑफ बड़ौदा में ₹3,904 करोड़ तक के अनक्लेम्ड डिपॉज़िट है.

कैसे तय होती है ये बिना क्लेम वाली राशि?

आरबीआई के नियमों के मुताबिक, अगर कोई सेविंग्स या करेंट अकाउंट 10 सालों से ऑपरेट नहीं हो रहा है, यानि कि न तो पैसे जमा किए गए हैं और न ही निकाले गए हैं, तो उस अकाउंट में जितनी भी राशि है, उसे अनक्लेम्ड डिपॉज़िट (वह राशि जिस पर किसी का क्लेम नहीं है) मान लिया जाता है. इसके अलावा अगर आपकी एफडी की अवधि पूरी हो गई है, यानि कि मैच्योर हो गई है और 10 सालों तक उस पर कोई क्लेम नहीं किया जाता है तो उसे भी अनक्लेम्ड डिपॉज़िट की कैटेगरी में रखा जाता है. इस जमा राशि को RBI द्वारा बनाए गए 'डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड' (Depositor Education and Awareness Fund) में ट्रांसफर कर दिया जाता है.

RBI Monetary Policy Updates

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study