चिप बनाने वाली कंपनी एनविडिया (NVIDIA) के सीईओ जेनसेन हुआंग (NVIDIA CEO Jensen Huang) की दौलत में तेजी से इजाफा हुआ है. उनकी गिनती अब दुनिया के अमीरों की लिस्ट में होने लगी है. एनविडिया के जेनसेन हुआंग दुनिया के 20 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट की दहलीज पर खड़े हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में 69.2 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के साथ वह 21वें पायदान पर हैं.
पिछले कैलेंडर ईयर की चौथी तिमाही में एनविडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. हाल ही में जारी तिमाही नतीजों में बेहतर प्रदर्शन के बाद एनविडिया के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त रैली देखी गई और इस तेजी के कारण एनविडिया के मार्केट कैप में बढ़त दर्ज की गई. गुरुवार को एनविडिया के शेयरों में 16 फीसदी की तेजी रही. इससे सीईओ हुआंग की दौलत एक दिन में अरबों डॉलर बढ़ गई. कंपनी के शेयरों में रिकॉर्ड रैली से बीते 24 घंटे में उनकी नेटवर्थ 9.59 बिलियन डॉलर बढ़ी है, जबकि 2024 में अब तक उनकी दौलत 25.2 बिलियन डॉलर बढ़ चुकी है. पिछले 24 घंटे में और इस साल अब तक दुनिया के 50 सबसे अमीर लोगों में सबसे ज्यादा तेजी से हुआंग की दौलत बढ़ी है.
साल भर पहले जेनसेन हुआंग की कुल दौलत 20 बिलियन डॉलर के आस-पास थी. फिलहाल उनकी नेटवर्थ करीब 70 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई. पिछले एक साल में एनविडिया सीईओ की दौलत में 350 फीसदी की तेजी आई है. पिछले 5 महीने के दौरान उनकी कुल दौलत लगभग डबल हो गई है.
गुरुवार की मजबूती से एनविडिया की वैल्यू में एक दिन में 277 बिलियन डॉलर की तेजी आई है. यह किसी भी कंपनी की वैल्यू में एक दिन में आई सबसे बड़ी तेजी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा के नाम था जिसकी वैल्यू एक दिन में 197 बिलियन डॉलर बढ़ी थी. एनविडिया की कुल बाज़ार हैसियत (मार्केट कैप) अब 2 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गई है.