NVIDIA के सीईओ जेनसेन हुआंग की संपत्ति में रिकॉर्ड तोड़ इज़ाफा

Updated : Feb 23, 2024 18:18
|
Editorji News Desk

चिप बनाने वाली कंपनी एनविडिया (NVIDIA) के सीईओ जेनसेन हुआंग (NVIDIA CEO Jensen Huang) की दौलत में तेजी से इजाफा हुआ है. उनकी गिनती अब दुनिया के अमीरों की लिस्ट में होने लगी है. एनविडिया के जेनसेन हुआंग दुनिया के 20 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट की दहलीज पर खड़े हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स में 69.2 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के साथ वह 21वें पायदान पर हैं.

नए कैलेंडर ईयर में तेजी से बढ़ी हुआंग की दौलत

पिछले कैलेंडर ईयर की चौथी तिमाही में एनविडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. हाल ही में जारी तिमाही नतीजों में बेहतर प्रदर्शन के बाद एनविडिया के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त रैली देखी गई और इस तेजी के कारण एनविडिया के मार्केट कैप में बढ़त दर्ज की गई. गुरुवार को एनविडिया के शेयरों में 16 फीसदी की तेजी रही. इससे सीईओ हुआंग की दौलत एक दिन में अरबों डॉलर बढ़ गई. कंपनी के शेयरों में रिकॉर्ड रैली से बीते 24 घंटे में उनकी नेटवर्थ 9.59 बिलियन डॉलर बढ़ी है, जबकि 2024 में अब तक उनकी दौलत 25.2 बिलियन डॉलर बढ़ चुकी है. पिछले 24 घंटे में और इस साल अब तक दुनिया के 50 सबसे अमीर लोगों में सबसे ज्यादा तेजी से हुआंग की दौलत बढ़ी है.

5 महीने में डबल हुई हुआंग की दौलत

साल भर पहले जेनसेन हुआंग की कुल दौलत 20 बिलियन डॉलर के आस-पास थी. फिलहाल उनकी नेटवर्थ करीब 70 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई. पिछले एक साल में एनविडिया सीईओ की दौलत में 350 फीसदी की तेजी आई है. पिछले 5 महीने के दौरान उनकी कुल दौलत लगभग डबल हो गई है.

एनविडिया ने मेटा को पीछे छोड़ा, बनी अमेरिकी बाजार की तीसरी कंपनी

गुरुवार की मजबूती से एनविडिया की वैल्यू में एक दिन में 277 बिलियन डॉलर की तेजी आई है. यह किसी भी कंपनी की वैल्यू में एक दिन में आई सबसे बड़ी तेजी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा के नाम था जिसकी वैल्यू एक दिन में 197 बिलियन डॉलर बढ़ी थी. एनविडिया की कुल बाज़ार हैसियत (मार्केट कैप) अब 2 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गई है.

 

NVIDIA

Recommended For You

editorji | बिज़नेस

Petrol Diesel Rates on July 05, 2024: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें हुईं अपडेट, चेक करें

editorji | भारत

Mukesh Ambani और Sonia Gandhi में क्या हुई बातचीत? मुलाकात के पीछे थी ये बड़ी वजह

editorji | बिज़नेस

Share Market की उड़ान जारी, लगातार दूसरे दिन बना ये बड़ा रिकॉर्ड

editorji | बिज़नेस

'Koo' होगा बंद, कंपनी के को-फाउंडर्स ने दी जानकारी

editorji | बिज़नेस

India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study