अमेरिका में इन दिनों महंगाई काफी तेजी से बढ़ रही है. अमेरिका में महंगाई 7.5% वार्षिक दर पर पहुंच गई है जो कि पिछले 40 सालों में सबसे ज्यादा है. आपको बता दें कि USA में इन दिनों काफी कंज्यूमर डिमांड काफी मजबूत है, और Covid-19 के कारण सप्लाई चेन बाधित हुई है, जिस वजह से कीमतों में तेजी देखी जा रही है.
यह भी पढ़ें: दो साल तक भर सकते हैं अपडेटेड ITR, जान लें क्या है रूल, किसे होगा फायदा?
कीमतों में जारी यह तेजी Food And Energy से लेकर पूरी अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर देखने को मिल रही है. यहां तक की लोगों को अपार्टमेंट में रहने के लिए भी ज्यादा किराया देना पड़ रहा है. सप्लाई और लेबर की कमी संघीय सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता, कम ब्याज दरें और मजबूत कंज्यूमर डिमांड की वजह से महंगाई में तेजी आई है.
महंगाई में जारी तेजी के कारण ऐसी उम्मीद की जा रही है कि, आने वाले दिनों में अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक ब्याज की दरों में 50 बेस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर सकता है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस पर बयान देते हुए कहा कि, हमें पता है कि अमेरिकी परिवार इ दिनों महंगाई की समस्या का सामना कर रहे हैं. लेकिन हमें उम्मीद है कि हम इससे बाहर निकल आएंगे.