Airfare Reduced: नागरिक उड्डयन मंत्री (Union Civil Aviation Minister) ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कि बीते दो दिनों में हवाई किराये में 14 से 61 फीसदी तक की गिरावट आई है. बता दें कि 5 जून को उन्होंने एयरलाइंस एडवाइजरी ग्रुप (Airlines' advisory group) के साथ बैठक की थी जिसके बाद ये कमी देखी गई है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली से श्रीनगर, लेह, पुणे और मुंबई को कनेक्ट करने वाली फ्लाइट्स का किराया 6 जून को 14 से 61 फीसदी तक कम हो गया है. DGCA यानी कि डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन और मिनिस्ट्री इन रोजाना के किरायों पर नजर रख रही है.
सिंधिया के मुताबिक, उन्होंने मीटिंग में उन जगहों तक जाने वाली फ्लाइट्स के हवाई किराए को भी मॉनिटर करने पर जोर दिया जहां अभी कुछ अप्रत्याशित घटनायें हुई हैं. इन जगहों में भुवनेश्वर, ओडिशा का बालासोर जिला जहां दुखद रेल दुर्घटना हुई है और साथ ही हिंसा से प्रभावित इम्फाल शामिल है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अगले पांच साल में भारत में कुल 200 एयरपोर्ट, हेलीपोर्ट और वॉटर एरोड्रोम होंगे. उन्होंने बताया कि 2014 में एयरपोर्ट की संख्या 74 थी जो कि अब 148 हो चुकी है.