Reliance Industries Employees: वित्त वर्ष 2023 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के कुल 1,67,391 कर्मचारियों ने कंपनी छोड़ दी है. इसमें 41,818 कर्मचारी रिलायंस जियो के और 1,19,229 कर्मचारी रिलायंस रिटेल के हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना रिपोर्ट में ये डेटा सामने आया है.
ऑयल और केमिकल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों से सबसे कम 2,742 कर्मचारियों ने रिजाइन किया है.
ये भी पढ़ें: रिलांयस के फाइनेंशियल सर्विस बिज़नेस के डिमर्जर को मिली मंज़ूरी, जानें क्या होगा नई कंपनी का नाम
पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस साल रिलायंस इंडस्ट्रीज छोड़ने वालों की संख्या में 64.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी छोड़ने वाले एंप्लाइज की संख्या 97,739 थी.
ये भी पढ़ें: डेटा सेंटर के बिजनेस में अडानी के बाद अंबानी की भी एंट्री, ब्रुकफील्ड से मिलाया हाथ
बता दें कि कंपनी की हायरिंग में भी काफी इज़ाफा हुआ है. पिछले वित्त वर्ष में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2,32,822 कर्मचारी हायर किए थे. वहीं, इस वित्त वर्ष में कंपनी ने 2,62,558 नए कर्मचारी हायर किए.
ये भी पढ़ें: अडानी विल्मर से अलग हो सकते हैंं गौतम अडानी, 44% हिस्सेदारी बेचने की तैयारी